Search

बोकारो : बीएसएल से सेवानिवृत्त 24 कर्मियों को दी गई विदाई

Bokaro : बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) से जून में सेवानिवृत्त होने वाले कुल 24 कर्मियों को शनिवार को विदाई दी गई. रिटायर होने वालों में सात अधिकारी व 17 कर्मचारी शामिल हैं. लर्निंग एंड डेवलपमेंट विभाग के मेन ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में इन्हें विदाई दी गई. जीएम (मानव संसाधन-सेवाएं) सोनी कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मुख्य महा प्रबंधक (सी एंड आईटी) आई बंकिरा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे. सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ नन्दा प्रियदर्शिनी ने अतिथियों का स्वागत किया और सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को अंतिम निपटारा आदि के बारे में जानकारी दी. मुख्य महाप्रबंधक आई बंकिरा ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को उनकी निष्ठापूर्ण सेवा के लिए बधाई देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की. उन्हें सेवा प्रमाणपत्र व उपहार भी भेंट किये. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp