Bokaro : संत जेवियर्स स्कूल, बोकारो में गुरुवार को 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदायी समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का शुभारंभ प्राचार्य फादर अरुण मिंज एसजे ने दीप जलाकर किया. उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. 12वीं के विद्यार्थियों के सम्मान में उनके जूनियर्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. नृत्य-गीत से समां बांध दिया. इसके बाद प्राचार्य ने दीप्तेश गुप्ता को मिस्टर जेवियर व राजरतन माला को मिस जेवेरियन घोषित करते हुए उनके साथ केक काटा. निर्वतमान कप्तान दीप्तेश गुप्ता व उपकप्तान पलक फोगला ने विचार व्यक्त किए. छात्र अंश जॉय ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
यह भी पढ़ें : धनबाद : बालू माफियाओं ने खनन विभाग की टीम पर किया हमला, जब्त दो वाहन जबरन ले गए