Bokaro : बोकारो शहर सहित पूरे जिले में दुर्गोत्सव का समापन हो गया. सिंदूर खेला के बाद मां दुर्गा को भावपूर्ण विदायी दी गई. बोकारो, चास, कसमार, बेरमो, गोमिया सहित जिले की दर्जनों दुर्गा पूजा कमेटियों की ओर से हर साल की तरह इस बार भी दुर्गापूजा पारंपरिक उल्लास व नेम-निष्ठा के साथ की गई. महाषष्ठी तिथि पर पंडालों में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां दुर्गा की प्रतिमाओं की स्थापना के साथ दुर्गोत्सव शुरू हुआ, जिसका समापन रविवार को सिंदूर खेला के साथ हुआ. पूजा पंडालों में बंगाली समुदाय की महिलाओं ने मां को सिंदूर अर्पित करने के बाद एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर माता रानी से अखंड सुहाग का आशीर्वाद मांगा. इसके बाद विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई. शोभायांत्रा में बंग भारती कमेटी के पुलक घोष, सजल सरकार, पारुल गुप्ता, अनिरुद्ध वैष्णव, जयंत मल्लिक सहित अन्य पदाधिकारियों व आसपास के लोग ढोल, नगाड़े पर झूमते-नाचते नदी की ओर निकल पड़े. प्रतिमाओं को छोटे-बड़े वाहनों पर रखकर नदी-जलाशयों में विसर्जन कर दिया गया. विसर्जन शोभायात्रा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. इस दौरान पुलिस मुस्तैद दिखी.
यह भी पढ़ें : बोकारो : चेन छिनतई गिरोह का खुलासा, चार महिलाएं व 2 पुरुष गिरफ्तार
Leave a Reply