Search

बोकारो : नहाने के दौरान तालाब में एक व्यक्ति के डूबने की आशंका, तलाश जारी

Bokaro : पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के घटियाली गांव  स्थित तालाब में नहाने के दौरान 45 वर्षीय व्यक्ति के डूबने की आशंका जतायी जा रही है. जिस व्यक्ति के तालाब में डूबने की बात कही जा रही है उसका नाम बादल प्रामाणिक बताया जा रहा है. तालाब किनारे साइकिल, कपड़ा सहित अन्य सामान रखा हुआ है. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-woman-stabbed-in-station-premises/">धनबाद

: स्टेशन परिसर में महिला को मारा चाकू डूबे व्यक्ति के पुत्र मनपूरण प्रमाणिक ने बताया कि घटना दोपहर की है. हम काम करने गए हुए थे. घर से फोन पर हमें इस तरह की जानकारी मिली है . ग्रामीणों ने तालाब में जाल उतार कर खोजने का प्रयास किया. लेकिन सफलता नहीं मिली. जिस व्यक्ति के तालाब में डूबने की बात कही जा रही है वह केंदुआडीह का  रहने वाला है. मनपूरन प्रमाडिक ने बताया कि वह व्यक्ति डूब गया है.   [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp