Search

बोकारो : लोगों में खत्म हो रहा नक्सलियों का डर- एसपी

जिले के घोर नक्सल क्षेत्र चतरोचट्टी में कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम आयोजित Bokaro : बोकारो जिले के घोर नक्सल क्षेत्र चतरो चट्टी थाना क्षेत्र के चुट्टे फुटबॉल मैदान में शुक्रवार को कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियारी उपस्थित थे. इस दौरान युवाओं व बच्चों के लिए क्रिकेट, फुटबॉल सहित अन्य खेल का आयोजन किया गया. बच्चों के बीच खेल सामग्री का वितरण भी किया गया. उन्हें स्कूल बैग, कॉपी, किताब, पेंसिल सहित पढ़ाई की अन्य सामग्री भी दी गई. एसपी मनोज स्वर्गियादी ने कहा कि कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत हम लोग यहां आए हैं. कार्यक्रम में लोगों की भीड़ देखकर काफी अच्छा लग रहा है. भीड़ से यह साबित हो रहा है कि नक्सलियों का डर अब खत्म हो रहा है. पुलिस व पब्लिक मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं का भटकाव रोकना है. इसके साथ ही लोगों को सरकारी लाभ पहुंचना है. इससे नक्सलवाद की ओर जाने से लोगों को रोका जा सकता. इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी गई.

महिलाएं अब किसी से कम नहीं, पुलिस का कर रहीं सहयोग

  [caption id="attachment_1031126" align="aligncenter" width="272"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/खेल-1-272x181.jpg"

alt="" width="272" height="181" /> खेल में भाग लेते युवा व बच्चे[/caption] कार्यक्रम में आई गांव की एक महिला ने कहा कि अब महिलाएं किसी से कम नहीं हैं. महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं. हम लोग कई घटनाओं में पुलिस के साथ मिलकर लोगों को न्याय दिलाने का काम किए हैं, जिसका लाभ अब आम लोगों मिल रहा है. पंचायत के मुखिया रियाज अंसारी ने बताया कि पहले इस इलाके का थाना गोमिया हुआ करता था. लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती थी. क्षेत्र में अब  दो थाना व एक ओपी होने लोगों को सुविधा हुई है. कार्यक्रम में बेरमो एसडीपीओ, सीओ, गोमिया बीडीओ, पुलिस इंस्पेक्टर, गोमिया थाना प्रभारी चतरोचट्टी समेत अन्य थानों के प्रभारी उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-crowd-of-worshipers-gathered-in-mosques-on-goodbye-jumma/">धनबाद

: अलविदा जुमा पर मस्जिदों में उमड़ी नमाजियों की भीड़
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp