Bokaro : बालीडीह थाना क्षेत्र के करहरिया से मारपीट के मामले में महिला गवाह जिरिया देवी का अपहरण कर लिया गया है. एसपी चंदन कुमार झा के आदेश पर पुलिस ने सोमवार को इस संबंध में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर महिला की तलाश में जुट गई है. प्राथमिकी अपहृत महिला के पति गोपाल महतो की शिकायत पर दर्ज किया है. मामले में छोटू महतो, सिद्धेश्वर महतो व विनोद नायक को आरोपी बनाया गया है. गोपाल महतो का आरोपियों के साथ मारपीट का पुराना मामला है, जो न्यायालय में विचाराधीन है. इस मामले में कोर्ट में गवाही होनी थी. पति गोपाल महतो का आरोप है कि कोर्ट में गवाही से रोकने के लिए षड्यंत्र के तहत आरोपियों ने उनकी पत्नी का अपहरण कर लिया है. यह">https://lagatar.in/bokaro-king-parikshit-attained-salvation-within-7-days-after-listening-to-bhagwat-katha-sachin-kaushik-ji-maharaj/">यह
भी पढ़ें : बोकारो : भागवत कथा सुनकर 7 दिन में ही राजा परीक्षित को हुई मोक्ष की प्राप्ति : सचिन कौशिक जी महाराज [wpse_comments_template]
बोकारो : मारपीट मामले की महिला गवाह का बालीडीह से अपहरण

Leave a Comment