Bokaro : दीपावली की रात एक चारदीवारी की लड़ाई में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते विवाद हिंसक झड़प का रुप ले लिया. इस रंजीश में लाठी, रड और तलवार का इस्तेमाल किया गया. प्राणघातक हमले में दोनों पक्षों से 12 से अधिक लोग जख्मी हुए हैं. सिटी थाना क्षेत्र के एलएच में दीपावली की रात घटना हुई. सभी घायलों को पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. दोनों पक्षों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों ओर से एक दूसरे पर प्राणघातक हमले का आरोप लगाया गया है. सिटी पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश है. इस हमले में लगभग आधा दर्जन व्यक्ति लहूलुहान हो गए, जिसमें से घायल अजय कुमार को डीएमएच रेफर किया गया है. इसे भी पढ़ें–गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-navasers-team-winner-in-the-final-match-of-the-football-tournament/">गिरिडीह
: फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में नावासेर की टीम विजेता [wpse_comments_tempate]
बोकारो : आपसी विवाद में तलवारबाजी, आधा दर्जन जख्मी

Leave a Comment