Search

बोकारो : प्रदर्शनकारी की मौत मामले में बीएसएल व CISF पर केस करें- डीसी

घटना के विरोध में शुक्रवार को बोकारो बंद, कंपनी के सभी गेट जाम Bokaro : नियोजन की मांग को लेकर बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) की एडीएम बिल्डिंग के सामने गुरुवार को प्रदर्शन कर रहे विस्थापितों पर CISF के जवानों ने लाठीचार्ज कर दिया. जिसमें विस्थापित युवक प्रेम महतो की मौत हो गई. इस घटना में करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं. इस बीच बोकारो डीसी विजया जधव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस को बीएसएल प्रबंधन व CISF के खिलाफ मकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है. इधर, घटना के विरोध में किम्स ने शुक्रवार को बोकारो बंद का आह्वान किया है. बीएसएल प्रबंधन इस मामले में चुप्पी साधे हुए है. वहीं, सीआईएसएफ के डीआईजी दिग्विजय सिंह फोन नहीं उठा रहे हैं.

मजदूर संगठनों ने प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/बोकारो-2-1-272x181.jpg"

alt="" width="272" height="181" /> घटना के बाद गुस्साए विस्थापितों ने बीएसएल के सभी गेट जाम कर दिए हैं. विस्थापित कंपनी के सीईजेड गेट, मेन गेट व मनसा गेट को जाम कर धरना पर बैठ गए हैं. मजदूर संगठन किम्स के नेता संग्राम सिंह ने शुक्रवार को बोकारो बंद का ऐलान किया है. बोकारो जिला भाजपा ने बंद का समर्थन किया है. किम्स के नेता संग्राम सिंह ने कहा कि एक भी कर्मचारी को बोकारो संयंत्र के अंदर जाने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपए मुआवजा व एक आश्रित को कंपनी में नौकरी देने की मांग की.

घटना की जांच हो, दोषियों को कड़ी सजा दें : विधायक

सूचना मिलते ही बोकारो विधायक श्वेता सिंह घटना स्थल पर पहुंचीं और घटना की निंदा की. कहा कि किस परिस्थिति में प्रबंधन ने लाठी चार्ज करवाया, इसकी जांच हो और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. इधर, डुमरी विधायक जयराम महतो घायलों का हाल-चाल जानने बीजीएच हॉस्पिटल पहुंचे. उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मृतक के परिवार को समुचित मुआवजा देने और दोषियों को सजा दिलाने की मांग की. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-lathi-charge-on-protesters-in-front-of-bsl-adm-building-one-dead-many-injured/">बोकारो

: BSL एडीएम बिल्डिंग समक्ष प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, एक की मौत, कई घायल
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp