Search

बोकारो : बिजली चोरी के आरोप में 10 लोगों पर एफआईआर, चार-चार हजार का लगाया जुर्माना

Bokaro : जिले के पिंडराजोरा थाना में बिजली चोरी के आरोप में दस लोगों के खिलाफ एफआईआर किया गया है. साथ ही चार-चार हजार का जुर्माना भी लगाया गया है. थाना प्रभारी अंकित कुमार पांडेय ने बताया कि बिजली विभाग के कनीय अभियंता राम शर्मा ने एफआईआर दर्ज कराया है. सभी पर कर्रवाई शुरू की गयी है. (पढ़ें, दक्षिणी">https://lagatar.in/commissioner-changed-4-times-in-45-days-in-south-chotanagpur-no-court-530-cases-pending/">दक्षिणी

छोटानागपुर में 45 दिन में 4 बार बदले आयुक्त, नहीं लगी अदालत,530 केस पेंडिंग)

सूचना के आधार पर घटियाली में की गयी थी छापेमारी

एफआईआर में राम शर्मा ने लिखा कि बिजली चोरी की सूचना पर गठित टीम ने पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के घटियाली में छापेमारी की. इस दौरान घटियाली में कई लोग बिजली चोरी करते पकड़े गये. सभी पर चार-चार हजार का जुर्माना लगाया गया है. घटियाली के जिन लोगों को पर एफआईआर किया गया है. उनमें साजन अंसारी, अब्बार अंसारी, सोबराती अंसारी,कलामुदीन अंसारी,आलबाबू अंसारी,रवि रजक,केशर प्रसाद,संतोष रजक,देवीलाल तुरी,रामकुमार तुरी शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-preparations-for-two-day-ganesh-festival-begin-worship-of-vighnaharta-will-be-held-on-august-31/">लातेहार

: दो दिवसीय गणेश महोत्सव की तैयारियां शुरू, 31 अगस्त को होगी विघ्नहर्ता की पूजा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp