Search

बोकारो : आर्या विहार बिल्डर कंपनी पर ठगी की प्राथमिकी दर्ज़

Bokaro : राजेंद्र नगर स्थित आर्या विहार बिल्डर कंपनी पर ठगी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सेक्टर 12 निवासी अशोक कुमार सिंह की शिकायत पर बालीडीह पुलिस ने गुरुवार को यह प्राथमिकी दर्ज किया है. मामले में बिल्डर कंपनी के प्रोपराइटर प्रकाश गिरी, सहयोगी संजय कुमार व महबूब अंसारी को आरोपी बनाया गया है. आरोपियों पर जमीन के नाम पर पांच लाख 88 हजार 971 रुपए ठगने का आरोप है. अशोक कुमार सिंह का कहना है कि आरोपियों ने उनकी पत्नी मंजू सिंह के नाम से फर्जीवाड़ा कर गलत जमीन बुक किया. ना तो जमीन रजिस्ट्री की, ना ही लिए गए रुपए लौटा रहे है. यह">https://lagatar.in/bermo-naxalite-chandru-manjhi-accused-in-several-cases-arrested/">यह

भी पढ़ें : बेरमो : कई कांडों में आरोपी नक्सली चंद्रु मांझी गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp