Bokaro : नगर निगम चास ने आवास योजना के वैसे 438 लाभुकों को चिन्हित किया है जो आवास निर्माण के लिए एडवांस राशि ले चुके हैं लेकिन आवास अब तक नहीं बनवाए हैं. अब इन लाभुकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. यह जानकारी नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2015-16, 2016-17, 2017-18 में लाभुकों का चयन आवास योजना के तहत किया गया था. चयन के बाद लाभुक खुद अभिकर्ता भी थे. निगम ने आवास निर्माण के लिए लाभुकों के खाते में राशि ट्रांसफर किए. लाभुकों ने आज तक न आवास बनाए और न ही विभाग को राशि लौटाए.
कई बार निगम दे चुका है अल्टीमेटम
अपर नगर आयुक्त ने बताया कि कई बार लाभुकों को आवास बनाने का अल्टीमेटम दिया गया, लेकिन उन लोगों ने आज तक आवास नहीं बनाए. इस मामले में लाभुकों को जल्द नोटिस भेज कर एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी. यह भी पढ़ें :
बेरमो">https://lagatar.in/bermo-mla-laid-foundation-stone-for-construction-of-crematorium-shed-and-platform/">बेरमो : विधायक ने शमशान शेड व चबूतरा निर्माण का किया शिलान्यास [wpse_comments_template]
Leave a Comment