Kasmar (Bokaro) : कसमार प्रखंड के त्रियोनाला-चुकादा पथ के निर्माण कार्य में लगे हाइवा में शनिवार को शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि समीप के जंगल में भी आग फैल गई. देखते ही देखते हाइवा जलकर राख हो गया और जंगल के बड़ी संख्या में पेड़ झुलस गए. मिली जानकारी के अनुसार, सड़क निर्माण कार्य में लगा हाइवा (जेएच 09 एपी 8177) जीएसबी सामग्री लेकर जा रहा था. तभी डीजल फिल्टर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई और लपटें उठने लगीं. पीछे खड़े एक अन्य हाइवा चालक की उस पर नजर पड़ी. उसने दौड़कर इसकी सूचना वाहन चालक को दी. चालक व खलासी ने कूदकर जान बचाई.
सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए. पास के प्राथमिक विद्यालय परिसर में खड़े अग्निशमन यंत्र को लाकर आग बुझाई गई. हालांकि तब तक हाइवा काफी हद तक जल चुका था. स्थानीय पंसस जगेश्वर मुर्मू ने बताया कि गाड़ी में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी है.
यह भी पढ़ें : भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 4.5 अरब डॉलर बढ़ा, 658.8 अरब डॉलर पर पहुंचा