Search

बोकारो : रूई दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

Bokaro : बोकारो जिले के सेक्टर 4 मोड़ स्थित एक रूई दुकान में आग लग गयी. आग लगने की घटना रविवार देर रात की है. आग की लपटें इतनी तेज थी कि दुकान में रखे लाखों के समान धू-धू कर जल गये. आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. लोगों ने आग लगने की जानकारी फायर बिग्रेड को दी. सूचना पाकर दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया गया. (बोकारो">https://lagatar.in/category/jharkhand/coal-area/bokaro/">बोकारो

की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
) ( पढ़ें,">https://lagatar.in/jharkhand-news-lohardaga-bjp-booth-president-shot-dead/">पढ़ें,

लोहरदगा में बीजेपी के बूथ अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या
)

दुकान के पीछे देर रात तक सिगरेट पीते है लोग

आग कैसे लगी है इसका पता नहीं चल पाया है. लेकिन कहा जा रहा है कि वहां पर कोई व्यक्ति सिगरेट पी रहा था. जिसकी चिंगारी से दुकान में आग लग गई। आस-पास के लोगों का कहना है कि दुकान के पीछे लोग देर रात तक गांजा और सिगरेट पीते रहते हैं. उससे ही आग लगी होगी. कुछ दिन पहले सिटी सेंटर के रुई दुकान में भी आग लगी थी. यह आग सिगरेट की चिंगारी से लगी थी. इसे भी पढ़े : तमाड़">https://lagatar.in/jharkhand-news-tamad-bike-hit-a-coal-laden-truck-two-youths-died-on-the-spot/">तमाड़

: कोयला लदा ट्रक में बाइक ने मारी टक्कर, दो युवक की मौके पर मौत

दुकानदार को 4 से 5 लाख का नुकसान

दुकानदार ने बताया है कि आग लगने से लाखों का रखा सामान जलकर खाक हो गया. उसने बताया कि दुकान में रखे रुई, सोफा, पर्दा सहित अन्य सामान पूरी तरह से जल गये. जिससे उन्हें करीब 4 से 5 लाख का नुकसान हुआ है. आग कैसे लगी है इसका पता लगाया जा रहा है. इसकी जांच चल रही है. इसे भी पढ़े : लोहरदगा">https://lagatar.in/jharkhand-news-lohardaga-bjp-booth-president-shot-dead/">लोहरदगा

: बीजेपी के बूथ अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp