Search

बोकारो : करमा व सेवाती जंगल में लगी आग, घंटों मशक्कत के बाद बुझाई गई

Kasmar (Bokaro) : कसमार प्रखंड के जंगलों में अगलगी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. सोमवार को करमा (जोलो) व सेवाती (झुमरा) जंगल में आग लग गई. जानकारी मिलते ही वन सुरक्षा समिति के कसमार प्रखंड अध्यक्ष गंगाधर महतो अन्य साथियों व ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे व घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इधर, सेवाती जुमरा जंगल में भी आग की सूचना पाकर कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने के लिए घंटों मेहनत की. गंगाधर महतो ने बताया कि शरारती तत्व हर दिन जंगल में आग लगा दे रहे हैं. कई जगहों पर महुआ चुनने के लिए झाड़ियों की सफाई के उद्देश्य से भी आग लगा दी जा रही है. इससे जंगलों को भारी क्षति पहुंची है. उन्होंने ग्रामीणों से वनों को आग से बचाने की अपील की है. आग बुझाने वालों में नित्यानंद महतो, बैकुंठ महतो, ठाकुरदास महतो, अनिल महतो आदि शामिल थे.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp