स्कूटी से ट्यूशन पढ़ने गये थे युवक
जानकारी के मुताबिक, कुछ युवक स्कूटी से ट्यूशन पढ़ने गये थे. इसी दौरान स्कूटी अचानक गर्म हो गयी और उसमें आग लग लगी. हालांकि स्कूटी में बैठे युवक मौके पर भाग गये और अपनी जान बचायी. लेकिन स्कूटी धू-धू करके जल गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूटी में आग लगने की वजह से बैटरी में ब्लास्ट हो गया. जिससे आग और धधक उठी. लोगों के मुताबिक, अचानक धमाके की आवाज सुनने के बाद वे बाहर निकले तो देखा स्कूटी धू-धू कर जल रही थी. स्कूटी सवार युवक जान बचाकर भाग रहे थे. इसे भी पढ़े : जीएसटी">https://lagatar.in/good-news-on-the-gst-front-1-68-lakh-crores-came-to-the-exchequer-in-april/">जीएसटीके मोर्चे पर अच्छी खबर, अप्रैल में सरकारी खजाने में आये 1.68 लाख करोड़ [wpse_comments_template]

Leave a Comment