Bokaro : बोकारो जिले के बीएससीटी थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर 3 में चलते-चलते इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि स्कूटी धू-धू कर जलकर राख हो गयी. किसी तरह स्कूटी चालक ने भागकर अपनी जान बचायी. यह घटना रविवार देर रात की बतायी जा रही है. घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.
स्कूटी से ट्यूशन पढ़ने गये थे युवक
जानकारी के मुताबिक, कुछ युवक स्कूटी से ट्यूशन पढ़ने गये थे. इसी दौरान स्कूटी अचानक गर्म हो गयी और उसमें आग लग लगी. हालांकि स्कूटी में बैठे युवक मौके पर भाग गये और अपनी जान बचायी. लेकिन स्कूटी धू-धू करके जल गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूटी में आग लगने की वजह से बैटरी में ब्लास्ट हो गया. जिससे आग और धधक उठी. लोगों के मुताबिक, अचानक धमाके की आवाज सुनने के बाद वे बाहर निकले तो देखा स्कूटी धू-धू कर जल रही थी. स्कूटी सवार युवक जान बचाकर भाग रहे थे.
इसे भी पढ़े : जीएसटी के मोर्चे पर अच्छी खबर, अप्रैल में सरकारी खजाने में आये 1.68 लाख करोड़