Kasmar (Bokaro) : कसमार प्रखंड की दुर्गापुर पंचायत के बड़काटांड़ में बुधवार की दोपहर 11 हजार वोल्ट के तार में र्शार्ट सर्किट होने से गीता देवी के खलिहान में आग लग गयी. इस घटना में खलिहान में रखा करीब 100 मन धान जल कर राख हो गया. इस घटना में किसान को 50 हजार रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. लगातार डॉट इन के अनुसार, ग्रामीण बिनोद कुमार महतो ने घटना की सूचना पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद को दी है. मंत्री योगेंद्र ने कसमार सीओ को पीड़ित किसान को मुआवजा देने का निर्देश दिया है. घटना की सूचना पाकर स्थानीय पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सनातन महतो, बिनोद महतो, संदीप कुमार महतो, संतोष महतो, हितलाल महतो, महेश महतो, नारायण महतो समेत कई लोगों ने खलिहान पहुंचकर घटना की जानकारी ली और स्थानीय प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : निमियाघाट में अवैध मांगुर मछली लदे ट्रक से दो युवकों ने वसूले 90 हजार, केस दर्ज
Leave a Reply