Search

बोकारो :  मतदान कर्मियों का हुआ पहला रेंडमाइजेशन

Bokaro : मतदान केंद्रों में सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर स्थित एनआइसी कक्ष में गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त  कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में मतदान कर्मियों का पहला रेंडमाइजेशन किया गया. रेंडमाइजेशन में पीठासीन पदाधिकारी तथा प्रथम, दूसरे, तीसरे और चौथे चरण के मतदान कर्मियों के नाम शामिल है. मतदान कर्मियों का दूसरा रेंडमाइजेशन शुक्रवार को किया जाएगा. मौके पर कार्मिक कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त  कीर्तीश्री जी., जिला पंचायत राज पदाधिकारी राज शेखर, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी  धनंजय कुमार, जिला पंचायत राज कार्यालय के त्रिभुवन सिंह आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-बेरमो">https://lagatar.in/bermo-babulal-marandi-said-the-state-government-is-engaged-in-looting-the-mineral-wealth/">बेरमो

: बाबूलाल मरांडी ने कहा – राज्य सरकार खनिज संपदा को लूटने में लगी है उल्लेखनीय है कि  त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत जिले में प्रथम चरण का मतदान 14 मई को होना है. इसमें कुल 3192 मतदान कर्मी लगाएं जाएंगे.दूसरे चरण का मतदान 19 मई को होना है. इसमें कुल 2608 मतदान कर्मी लगाएं जाएंगे.तीसरे चरण का मतदान 24 मई को होना है. इसमें कुल 2380 मतदान कर्मी लगाएं जाएंगे और चौथे चरण का मतदान 27 मई को होना है. इसमें कुल 4836 मतदान कर्मी लगाएं जाएंगे. इसे भी पढ़ें-बेरमो:">https://lagatar.in/bermo-doubts-about-sc-st-reserved-seats-in-panchayat-elections-other-castes-including-bhokta-are-not-getting-benefits/">बेरमो:

पंचायत चुनाव में एससी,एसटी आरक्षित सीटों को लेकर संशय,भोक्ता सहित अन्य जातियों को नहीं मिल रहा लाभ

क्या है रेंडमाइजेशन

चुनाव में पोलिग स्टाफ और ईवीएम की रेंडमाइजेशन की जाती है. यह एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें एक क्रमवार सूची को सॉफ्टवेयर से अक्रमिक कर सूची तैयार की जाती है. ऐसा इसलिये किया जाता है कि कोई भी राजनीतिक पार्टी चुनाव अधिकारियों की तैयार सूची पर संदेह ना जताए। रेंडमाइजेशन में अलग-अलग क्रम पर दिए गए पीठासीन तथा पोलिग अधिकारियों को जोड़कर एक पोलिग पार्टी तैयार की जाती है और फिर उसे नयी सूची में क्रम दिया जाता है, जो अंतिम यानी फाइनल होता है. [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp