Search

बेरमो : अवैध कार्य में लिप्त पांच ट्रैक्टर जब्त, प्राथमिकी दर्ज

Bermo : अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा ललपनिया एवं जागेश्वर बिहार थाना क्षेत्र में संचालित अवैध ईट भट्ठों एवं स्टोन क्रशर बोकारो नदी घाट पर औचक छापेमारी की गयी. इस छापेमारी के दौरान एक स्टोन बोल्डर लदा एक और चार कच्चे ईट लदे ट्रैक्टर  जब्त किये गये. जब्त ट्रैक्टरों को  लालपनिया थाना एवं जागेश्वर बिहार थाने में रखा गया है. इसे भी पढ़ें-चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-business-of-about-rs-200-crore-affected-due-to-strike-in-banks-on-the-first-day/">चाईबासा

: बैंकों में पहले दिन हड़ताल से लगभग 200 करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित

थाना प्रभारियों को जरुरी निर्देश

वहीं, अवैध रूप से क्रशर संचालन करने वाले टेक लाल साहू एवं अवैध रूप से भट्ठा संचालित करने वाले शिव शंकर महतो, चतुर्भुज प्रजापति एवं अन्य अज्ञात लोगों के विरूद्ध अवैध रूप से मिट्टी, बालू एवं कोयले का उपयोग करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस सम्बंध में थाना प्रभारी जागेश्वर बिहार और ललपनिया को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं.उल्लेखनीय है कि  पिछले दिनों उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई थी. बैठक में उपायुक्त ने खनन क्षेत्र का औचक निरीक्षण कर सरकार के गाइड लाइन का अनुपालन  सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया था. [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp