Bokaro : बोकारो जिले में शुक्रवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ लोक आस्था का 4 दिवसीय छठ महापर्व संपन्न हो गया. गरगा नदी, गरगा डैम, दामोदर नदी समेत छोटे-बड़े जलाशयों पर बनाए गए छठ घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. गुरुवार की शाम अस्ताचलगामी और शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने प्रकृति के साक्षात देवता भुवन भास्कर से घर-परिवार की सुख-समृद्धि मांगी. इस मौके पर छठ घाटों पर लाइटिंग व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. काफी मात्रा में पुलिस के जवान घाटों पर मुस्तैद दिखे.
बोकारो के सेक्टर 12 स्थित बियाडा, लोहांचल के श्रद्धालुओं ने जयपाल नगर से सटी गर्गा नदी के तट पर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. बोकारो के सभी सेक्टरों, चास, जैनामोड़ सहित अन्य जगहों पर अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रतियों ने ठेकुआ प्रसाद ग्रहण कर 36 घंटे का निर्जला उपवास तोड़ा. घाटों पर श्रद्धालुओं के बीच ठेकुआ, केला समेत अन्य फलों का प्रसाद वितरण किया गया. छठ पूजा समितियों की ओर से घाटों पर मुक्कमल व्यवस्था की गई थी.
यह भी पढ़ें : भाजपा ने देश में नफरत फैलाने का काम कियाः राहुल गांधी
Leave a Reply