Search

बोकारो : सभी जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं को उपलब्ध कराया गया अगस्त 2022 का खाद्यान्न

Bokaro : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित सभी लाभुक परिवारों का माह अगस्त 2022 का खाद्यान्न गोदाम से संबधित सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं को उपलब्ध करा दिया गया है. वितरण कार्य जारी है सभी कार्डधारकों से जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने आग्रह किया है, कि वे माह अगस्त 2022 का दोनों खाद्यान्न (NFSA/PMGKAY) जनवितरण प्रणाली विक्रेता से प्राप्त कर लें. यदि किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो अपने प्रखण्ड आपूर्ति कार्यालय/ जिला आपूर्ति कार्यालय में संपर्क करें अथवा जिला आपूर्ति पदाधिकारी बोकारो के मोबाईल वाट्सएप नम्बर पर 8825276776 सूचित करें. इसे भी पढ़ें–धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-stalls-of-auto-companies-and-real-estate-engaged-in-sbi-loan-fair/">धनबाद:

 एसबीआई के लोन मेला में लगे वाहन कंपनियों और रीयल स्टेट के स्टॉल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp