Search

बोकारो : निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को लेकर स्पेशल टीम का गठन

Bokaro :  निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को लेकर स्पेशल टीम का गठन किया गया है, जिसमें वार्डवार कचरा उठाव व साफ सफाई पर कार्यो का मोनेटरिंग किया जाएगा. टीम में शामिल कर्मी क्षेत्र में प्रतिदिन होते सफाई व्यवस्था, मोहल्लों में पड़ा कचरा सहित पब्लिक फीडबैक लेते हुए निगम के पदाधिकारियों को अवगत कराएंगे. पदाधिकारी क्षेत्र की जानकारी मिलने के अनुसार स्पेशल अभियान के तहत संबंधित क्षेत्र से शिकायतों का निपटारा करेंगे. इस बाबत निगम के नगर प्रबंधक ललित लकडा ने बताया कि निगम एप, टोल फ्री नंबर सहित निगम की ओर से जारी हेल्प लाईन नंबर- 9939069533 पर प्रतिदिन फीडबैक लिया जा रहा है. इससे क्षेत्र में सफाई व्यवस्था और अधिक दुरुस्त हुई है. इसे भी पढ़ें–गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-cleanliness-fortnight-till-september-15-dc-gave-instructions/">गिरिडीह

: 15 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा, डीसी ने दिया निर्देश

नालियों की सफाई पर अलग-अलग टीम

 निगम क्षेत्र के नालियों की साफ-सफाई को लेकर अलग-अलग सफाई कर्मियों को तैनात किया गया है. टीम के मोनेटरिंग को लेकर भी हेल्प डेस्क बना है, जिसमें वार्डवार सूचना और शिकायत पर काम होगा. नालियों से होते जल जमाव पर विशेष अभियान के तहत काम होगा. नगर प्रबंधक ने बताया कि सिंगारी जोरिया सहित सभी छोटे-बडे नाले की सफाई को लेकर भी कार्य योजना तैयार किया गया है. इसे भी पढ़ें–गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-villagers-submitted-memorandum-to-nazarat-deputy-collector-against-ration-dealer/">गिरिडीह

: राशन डीलर के खिलाफ ग्रामीणों ने नजारत उप समाहर्ता को सौंपा ज्ञापन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp