Search

बोकारो : होम आईसोलेसन व सेनिटाईजेशन कोषांग का गठन

Bokaro : कोरोना वायरस के संक्रमण, फैलाव, इलाज एवं रोकथाम की लगातार निगरानी की आवश्यकता को देखते हुए जिलास्तरीय होम आईसोलेसन कोषांग एवं सेनेटाईजेसन कोषांग गठित की गई है. दोनों कोषांग का संचालन सिविल सर्जन कार्यालय के ऊपरी तल से किया जाएगा. होम आइसोलेशन कोषांग के अधिकारी निम्न हैं- नोडल पदाधिकारी- डा. एनपी सिंह- सदर अस्पताल बोकारो, प्रखंड सहाकारिता पदाधिकारी- गोमिया जिला पंचायत शाखा बोकारो- त्रिभुवन कुमार सिंह, महामारी विशेषज्ञ- सदर अस्पताल- बोकारो- पवन कुमार श्रीवास्ताव, लिपिक- सिविल सर्जन कार्यालय- संजय कुमार, लिपिक- सिविल सर्जन कार्यालय- मणिशंकर कुमार, अनुसेवक- सिविल सर्जन कार्यालय- कमलेश कुमार. आइसोलेशन कोषांग के अधिकारी कोरोना संक्रमित मरीजों की सूची कोविड नियंत्रण कक्ष से प्राप्त कर संक्रमित मरीजों तक मेडिकल किट (टेली मेडिसिन) की उपलब्धता सुनिश्चित कराएंगे. साथ ही होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों से प्रत्येक दिन वीडियो व ऑडियो कॉलिंग कर स्वास्थ्य का अपडेट लेंगे. होम आइसोलेटेड मरीजों को होम आइसोलेशन नियम का उल्लंघन करते पाए जाने पर इसकी सूचना थाने स्तर पर गठित कमिटि को अविलंब देंगे. चास के अनुमंडल पदाधिकारी व  बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, जिले के सभी थाना प्रभारी होम क्वारंटाइन से संबंधित जारी एसओपी का उल्लंघन करते पाए जाने पर उक्त मरीजों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करेंगें. साथ ही उपायुक्त को वस्तुस्थिति से अवगत कराएंगे. सेनिटाईजेशन कोषांग में प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी व कर्मी निम्न हैं- अपर नगर आयुक्त- चास नगर निगम नोडल पदाधिकारी- अनिल कुमार सिंह, जिला नजारत- उप समाहर्त्ता- बोकारो- विवेक कुमार सुमन, नगर प्रबंधक- चास नगर निगम- मेघनाथ चौधरी, प्रधान सहायक- जिला नजारत शाखा बोकारो- रुपेश कुमार, लिपिक- जिला नजारत शाखा- बोकारो- अनिमेश कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर- जिला भविष्य निधि कार्यालय बोकारो- निर्मल कुमार, सफाई कर्मी- नजारत शाखा बोकारो- मनोज कुमार, सफाई कर्मी- नजारत शाखा बोकारो- राजेश कपरदार, सफाई कर्मी- नजारत शाखा बोकारो- धर्मेन्द्र दास, सफाई कर्मी- नजारत शाखा- बोकारो- वासुदेव कालिंदी, सफाईकर्मी डीआरडीए बोकारो- राजन डोम. सेनिटाईजेशन कोषांग में प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी व कर्मी चास नगर निगम, नगर पर्षद फुसरो, बीएसएल जिले के अंतर्गत अन्य लोक उपक्रमों एवं सभी निजी संस्थानों के प्रमुखों से समन्वय स्थापित कर नियमित रूप से अधीनस्थ क्षेत्रों में सेनिटाईजेशन कार्य सुनिश्चित करेंगे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=216911&action=edit">यह

भी पढ़ें : बोकारो : दिनदहाड़े स्कूल शिक्षिका से छिनतई [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp