प्रोफेसर समीर की कोयंबटूर में संदिग्ध परिस्थिति में हो गई थी मौत
Bokaro : कसमार प्रखंड के दांतू निवासी विवेकानंद के पुत्र प्रोफेसर समीर कुमार की मौत मामले की जानकारी लेने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार दोपहर दांतू पहुंचे. मालूम हो कि प्रोफेसर समीर की तमिलनाडु के कोयंबटूर में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी. इसी मामले में समीर कुमार के परिजनों से हालचाल पूछने सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास 15 सितंबर की दोपहर दांतू पहुंचे. यहां उन्होंने समीर के माता-पिता व भाई बहन से मौत मामले में परिजनों की ओर से न्याय के लिए उठाए गए कदम की जानकारी ली.गृह मंत्री अमित शाह से करेंगे मामले की शिकायत
रघुवर दास ने समीर के परिजनों को भरोसा दिलाया कि वे इस मामले में हरसंभव मदद करेंगे. साथ ही इस मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिए गृहमंत्री अमित शाह से परिजनों की भेंट करवाकर न्याय दिलाएंगे. परिजनों ने बताया कि समीर की हत्या के 10 दिन बीत जाने के बाद भी कोयंबटूर पुलिस ने अभी तक न तो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट दिया है और ना ही कारुण्या यूनिवर्सिटी से इस बारे कोई बातचीत हो पा रही है. जबकि पिछले 11 दिनों से रांची से लेकर बोकारो तक लगातार परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं. इधर बोकारो विधायक विरंची नारायण व जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी ने भी समीर के परिजनों को इस मामले में हरसंभव मदद का भरोसा दिया. मौके पर मृतक समीर के पिता विवेकानंद, माता मालती नायक, भाई प्रवीर कुमार व प्रसेनजित कुमार, बहन आकांक्षा कुमारी, पूर्व जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक, मुरलीधर नायक, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राजेश पांडेय, प्रताप सिंह, ओमकार नायक, प्रदीप नायक समेत अन्य लोग मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/bokaro-two-trucks-collided-on-gawai-river-bridge-of-nh-32-jam-for-two-and-a-half-hours/">यहभी पढ़ें: बोकारो : एनएच 32 के गवई नदी पुल पर 2 ट्रकों में टक्कर, ढाई घंटे लगा जाम [wpse_comments_template]
Leave a Comment