Search

बोकारो : ग्रामीण रैयत अधिकार मोर्चा ने रैली में शामिल पूर्व सांसद व पूर्व विधायक

Bokaro : बोकारो ग्रामीण रैयत अधिकार मोर्चा ने विशाल रैली निकाली. रैली की शुरुआत नया मोड़ पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई. रैली मे सैंकड़ों की संख्या मे महिला व पुरुष शामिल हुए. जमीन‌ हमारा, राज्य तुम्हारा नही चलेगा, 20 रैयती गांवो को पंचायत मे शामिल करो जैसे नारों के साथ रैली डीसी कार्यालय पहुंची. डीसी कार्यालय के बाहर आयोजित सभा की अध्यक्षता कमालुद्दीन अंसारी और संचालन राजकुमार गोराई ने किया. रैली और सभा में बांकुड़ा के पूर्व सांसद वासुदेव आचार्या, निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, मासस महासचिव हलधर महतो, झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन के डीसी गोहाई, झारखंड जनसंघर्ष मोर्चा के संयोजक बच्चा सिंह, प्रेम कुमार, अरविंद कुमार, इश्तियाक अंसारी, संतोष सिंह शामिल हुए. [caption id="attachment_522995" align="alignnone" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/RAIYAT-BHEED-2-300x169.jpg"

alt="" width="300" height="169" /> रैली में उमड़ी रैयतों व ग्रामीणों की भीड़[/caption] जनसभा को संबोधित करते हुए नेताओ ने प्रस्तावित पंचायत कुण्डौरी, पंचौरा, महेशपुर, महुवार उत्तरी, महुआर दक्षिणी व बैधमारा में पंचायत चुनावकराने, बनशिमली व श्यामपूर को गठित पंचायत में जोडने, जमीन का रसीद काटने, रैयती गांवों के आदिवासी व मूल निवासियो का अनुमण्डल व उपायुक्त स्तरीय जाति, आवासीय और आय प्रमाण-पत्र अविलंब बनवाने की मांग की. यह">https://lagatar.in/bokaro-51-tusu-distributed-among-18-groups-in-smriti-sabha/">यह

भी पढ़ें : बोकारो : स्मृति सभा में 18 समूहों के बीच 51 टुसु का हुआ वितरण [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp