Bokaro : पेटरवार थाना इलाके के लुकैया मस्जिद के निकट नेशनल हाइवे-23 पर रविवार की रात 11.15 बजे भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई तथा दस घायल हो गए. घायलों में अधिकतर की हालत गंभीर बनी हुई है. लुकैया गांव के 16 युवाओँ की टीम दो ऑटो में सवार होकर पारसनाथ से पिकनिक मनाकर अपने गांव लुकैया पहुंच चुके थे तथा अपने घर के सामने ऑटो से उतर रहे थे. इसी दौरान पेटरवार से बोकरो की ओर जा रहा तेज रफ्तार एक एलपी ट्रक ने दोनों में टक्कर मार दिया और ऑटो को घसीटते हुए पांच सौ फीट की दूरी तक ले गया. घायलों में अधिकतर की स्थिति गंभीर हादसा में पेटरवार प्रखंड कार्यालय के आदेशपाल का पुत्र रवि कुमार (18), हैदर अली उर्फ सन्नी (18), एहसान अंसारी (18) की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. ऑटो चालक मिठू मुंडा (45) ने सदर अस्पताल बोकारो में दम तोड़ दिया. हादसा में दिलखुश अंसारी, साहबान अंसारी, साहिल अंसारी, एकराम अंसारी, फिरोज अंसारी, सज्जाद अंसारी समेत अन्य कई घायल हो गए. इनमें से कई घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया. लोगों की चीखने और दर्द से कराहने की आवाज सुनाई पड़ रही थी. आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे-23 को जाम कर दिया, जिससे गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई. सूचना मिलते ही गोमिया विधायक मौके पर पहुंचे एवं ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को अस्पताल भेजा. खबर पाकर स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=217414&action=edit">यह
भी पढ़ें : बेरमो : सड़क हादसा में पति-पत्नी समेत चार घायल [wpse_comments_template]
बोकारो : भीषण सड़क हादसा में चार की मौत, दस घायल

Leave a Comment