परिजनों ने थाना में आवेदन देकर खोजने की लगाई गुहार
Bokaro : कसमार थाना क्षेत्र के पोंडा गांव के चार आदिवासी बच्चे 24 घंटे से घर से लापता हैं. परेशान परिजनों ने थाना में आवेदन पुलिस से बच्चों को खोजने की गुहार लगाई है. थाने में दिए आवेदन में उन्होंने बाल तस्करी की आशंका जताई है. कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन व सहयोगिनी के कार्यकर्ता रवि कुमार राय ने बताया कि लापता बच्चों में रोहित कुमार हंसदा का पुत्र सागर हंसदा (12 वर्ष), बाबू दास मांझी का पुत्र राजू बेसरा (14 वर्ष), जीतेंद्र कुमार हंसदा का पुत्र शशिकांत हंसदा व रोमन मांझी का पुत्र निखिल सोरेन (13 वर्ष) शमिल हैं. चारों किशोर गुरुवार सुबह से अपने घर से गायब हैं. उन्होंने बताया कि बोकारो से ओरमांझी तक बन रहे भारतमाला प्रोजेक्ट के सड़क निर्माण स्थल पर इन्हें आखिरी बार देखा गया था.
इधर, कसमार थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पोंडा पंचायत के मुखिया हारू रजवार ने भी पुलिस से बच्चों को खोज निकालने का आग्रह किया है. सहयोगिनी के रवि कुमार राय ने कहा कि बोकारो में बाल तस्करी व बाल मजदूरी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसे रोकने के लिए सभी को सजग होना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें : धनबाद : लोयाबाद में वर्चस्व की जंग, गोली-बम के धमाकों से दहली डेको आउटसोर्सिंग