Bokaro: पंचायत चुनाव के चौथे चरण में जिले के चास और चंदनकियारी प्रखंड में मतदान शुक्रवार को संपन्न हो गया. मतदान शांतिपूर्ण रहा. जिले में अपराह्न तीन बजे तक चास प्रखंड में 71.84 प्रतिशत और चंदनकियारी प्रखंड में 75.58 प्रतिशत मतदान हुआ. दिन गुजरते ही मतदाताओं की संख्या बढ़ती गयी. लोग बूथ पर पहुंचे और अपने मतों का प्रयोग किये.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह डीसी कुलदीप चौधरी ने कहा कि दोनों प्रखंडों में हुए निर्वाचन में 45 आदर्श मतदान केंद्र बनाये गये थे. आदर्श मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को फूल और शरबत देकर स्वागत किया गया. दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र पर लाने के लिए आंगनबाड़ी कर्मियों को टैग किया गया था. मतदान केंद्रों पर पुलिस जवानों/आंगनबाड़ी कर्मियों ने दिव्यांग मतदाताओं का सहयोग किया. उन्होंने कहा कि मतदान में पुरूषों के साथ महिला, दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया. डीसी ने निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी मतदाताओं, मतदानकर्मियों और पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि लोगों ने बोकारो की गरिमा के अनुरूप चुनाव के दिन अपना काम किया. कहा कि कुल 1099 मतदान केंद्रों के लिए 1099 मतदान दल गठित किये गये थे. चास और चंदनकियारी प्रखंड में कुल 4 लाख 31 हजार 868 मतदाता हैं. जिसमें पुरूष मतदाओं की संख्या कुल 2,25,020 महिला मतदाताओं की संख्या 2,06,841 और ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 7 है.
इसे भी पढ़ें- IPL Final : दुनिया के सबसे बड़े नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होगा आईपीएल का फाइनल
चुनाव संपन्न होने के साथ ही 2763 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में बंद हो गई. उनके भाग्य का फैसला 31 मई को मतगणना के दिन होगा. मतदान के बाद मतपेटी को बोकारो स्टील सिटी सेक्टर 8 स्थित बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बनाए गए स्ट्रांग रूम में जमा किया गया. बता दें कि चास और चंदनकियारी प्रखंडों में कुल 4 पदों (जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया और वार्ड सदस्य पद) के लिए 2763 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इसमें वार्ड सदस्य पद के लिए 1682, मुखिया पद के लिए 595, पंसस के लिए 425 और जिप सदस्य पद के लिए 61 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. साथ ही दोनों प्रखंडों में कुल 389 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. जिसमें 382 वार्ड सदस्य पद के लिए और 6 प्रत्याशी पंसस पद के लिए और 1 जिप सदस्य के लिए निर्वाचित हो चुके हैं.
इसे भी पढ़ें- पूजा प्रकरण में निशिकांत का ट्विट ‘वार’, चौधरीजी के मोबाइल डिटेल का राज किश्तों में खोलेंगे