Bokaro : लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाते हुए सेक्टर 4 थाना में मामला दर्ज कराया है. सेक्टर 9 निवासी शंभू नाथ महतो ने सुशील कुमार पर दर्ज प्राथमिकी की है. शंभू ने कहा है कि वह अपने पिता का इलाज बोकारो जनरल अस्पताल में करा रहा था, इसी बीच अस्पताल के बाहर स्थित एक होटल में सुशील कुमार से उसकी मुलाकात हुई. वहां सुशील एक आदमी को लोन दिलाने की बात कर रहा था. सुशील ने उसे विश्वास में लेकर उसे भी लोन दिलाने की बात कही और डॉक्यूमेंट वगैरह की मांग की. उसके द्वारा डॉक्यूमेंट देने पर सुशील ने उस पर लोन के प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 1955 रुपए का एक चेक लिया. 26 अगस्त को सुशील ने उसके चेक में धोखाधड़ी कर उसके बैंक से 41 हजार 955 रुपये निकाल लिया. इस बाबत उससे पूछताछ किया गया तो शंभू नाथ ने उसे जान मारने की भी धमकी दी. सेक्टर 4 थाना में मामला दर्ज किया गया है, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. इसे भी पढ़ें–टोंटो">https://lagatar.in/tonto-to-pay-tribute-to-the-martyrs-of-the-guava-shooting-on-september-8-the-campaign-to-go-to-gua-intensifies/">टोंटो
: 8 सितंबर को गुवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए गुवा चलें आभियान में तेजी [wpse_comments_template
बोकारो : कर्ज दिलाने के नाम पर 42 हजार रुपए की ठगी, मामला दर्ज

Leave a Comment