: 5618 फर्जी राशनकार्ड को किया गया रद्द
डीसी ने किया डैम का भौगोलिक निरीक्षण
जिसको लेकर उपायुक्त राजेश सिंह और बोकारो पुलिस कप्तान चंदन कुमार झा ने गरगा डैम का निरीक्षण किया. वहाँ पहुंचकर डैम का भौगोलिक स्थिति का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त राजेश सिंह ने कहा कि गरगा डैम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जल्द ही बीएसएल प्रबंधन के साथ मिलकर कार्य करेगा. इसे भी पढ़ें -अडानी">https://lagatar.in/six-airports-given-to-adaniobjections-of-niti-aayog-and-finance-ministry-were-dismissed/18260/">अडानीको दे दिये गये छह हवाई अड्डे , नीति आयोग और वित्त मंत्रालय की आपत्तियों को दर किनार किया गया
नौका विहार की होगी व्यवस्था
ताकि इस डेम को पिकनिक स्पॉट के साथ-साथ पर्यटन के लिए भी अनुकूल बनाया जा सके. डैम परिसर में नौका विहार जैसी सेवाएं भी आम लोगों के लिए प्रदान करने की योजना बनायी जा रही है. बीएसएल प्रबंधन के साथ मिलकर काम किया जायेगा. इसे भी पढ़ें -बेरमो">https://lagatar.in/bermo-illegal-bungalow-on-the-banks-of-rivers-bulldozer-on-brick-kiln/18255/">बेरमो: नदियों के किनारे अवैध बंगला ईंट भट्ठे पर चला बुलडोजर
पर्यटन क्षेत्र बनने से लोगों को होगा लाभ
उन्होंने कहा कि बोकारो जिला में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. इसको ध्यान में रखते हुए बोकारोवासियों के लिए डैम के सुंदरीकरण हेतु कार्य किया जायेगा. जिसे स्थानीय लोगों को भी काफी लाभ मिलेगा. रोजगार का अवसर प्रदान होगा. डैम परिसर की सफाई बीएसएल प्रबंधन तथा जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास एवं श्रमदान के माध्यम से किया जाएगा. इसे भी पढ़ें -लॉकडाउन">https://lagatar.in/gas-price-increased-and-subsidy-decreases-after-lockdown-opens/18231/">लॉकडाउनखुलने के बाद बढ़ते गये गैस के दाम और कम होती गयी सब्सिडी
निरीक्षण के दौरान डीसी समेत कई अधिकारी रहे उपस्थित
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, उप विकास आयुक्त जयकिशोर प्रसाद, अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा, नजारत उप समाहर्ता प्रभाष दत्ता, पुलिस उपाधीक्षक नगर ज्ञान रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन, जिला के आला अधिकारी उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें -जामताड़ा:">https://lagatar.in/jamtara-two-bikes-collide-face-to-face-on-govindpur-sahibganj-highway-three-injured/18251/">जामताड़ा:गोविंदपुर साहिबगंज हाईवे पर दो बाइक की आमने-सामने भिडंत, तीन घायल

Leave a Comment