Search

बोकारो गैसेस कॉर्पोरेशन ने जिला प्रशासन को दिया किट समेत 10 ऑक्सीजन सिलेंडर

Bokaro: रविवार को बोकारो गैसेस कॉरपोरेशन की ओर से जिला प्रशासन को 10 ऑक्सीजन सिलेंडर, 5 फ्लो मीटर किट, ऑक्सीजन लगाने के लिए 10 पीस मास्क उपलब्ध कराया गया. इसका इस्तेमाल कोविड 19 संक्रमित प्रशासनिक अधिकारियों के लिए किया जाएगा. कंपनी के ऑनर प्रमोद लाठ ने बताया कि जिला प्रशासन फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में काम कर रहे हैं. जिनके ऊपर ध्यान देना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि कोविड 19 के प्रभाव को हरसंभव कम करने की कोशिश करने वाले जिला प्रशासन की टीम का सहयोग करके वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. कंपनी के ऑनर प्रमोद लाठ ने आम लोगों से अपील किया की है कि, वे प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन करें. मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें.

 स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नियमों का करें पालन

वहीं, उपायुक्त राजेश सिंह ने बोकारो गैसेस कॉरपोरेशन द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना की है. उन्होंने कॉरपोरेशन प्रबंधन के प्रति अपना आभार भी प्रकट किया. उपायुक्त ने कहा कि कोविड 19 का दूसरा स्ट्रेन खतरनाक है. हमें इसे अपनी सूझ-बूझ व सर्तकता से हराना है. उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि, वे जरुरत न हो तो घरों से न निकलें. हमेशा मास्क, सैनिटाइजेशन, शरीरिक दूरी का पालन करें. साथ ही कोविड जांच एवं वैक्सीनेशन में जिला प्रशासन का सहयोग करें. और स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का दृढ़ता से पालन करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp