Search

बोकारो : मिडिल क्लास के लिए राहत देनेवाला है आम बजट- डॉ. सीमा सिंह

Bokaro : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में पेश किया गया बजट समावेशी और सर्वस्पर्शी है. यह मिडिल क्लास के लिए राहत देनेवाला है. यह कहना है झारखंड प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री डॉ सीना सिंह का. उन्होंने कहा कि आम बजट देश के हित में है. इसमें दूरगामी दृष्टिकोण परिलक्षित होता दिखाई देता है. ध्यमवर्गीय लोगों के लिए कर में बड़े बदलाव की घोषणा की गई है. बजट में कृषि, सड़क, पर्यटन, इंडस्ट्री, इन्फ्रास्ट्रक्चर, रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा दि पर ध्यान दिया गया है. दलहन एवं तिलहन के उत्पाद पर ध्यान दिया जाना सराहनीय है.

बजट प्रस्तावों में प्रत्यक्ष कर में किए गए परिवर्तन से आम लोगों को राहत मिलेगी. कर में छूट की सीमा बढ़ाकर 4 लाख रुपए कर दिया गया है. परिणाम स्वरूप मध्यम वर्ग के लोगों को 12,00,000 रुपये की सामान्य आय तक कोई कर नहीं देना होगा जो 60,000 की छूट के तहत धारा 87A के अंतर्गत आता है. यह बहुत बड़ा बदलाव है.शिक्षा ऋण पर कोई टीसीएस न देने से छात्रों को लाभ मिलेगा एवं शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा. केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) की सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने से किसानों को फायदा होगा.

यह भी पढ़ें बजट">https://lagatar.in/budget-2025-rahul-gandhi-taunted-budget-is-like-applying-band-aid-on-a-bullet-wound/">बजट

2025 : राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसा, गोली के घाव पर Band-Aid लगाने जैसा बजट…

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp