Bokaro : बोकारो के कंड्रा स्थित गुरु गोविन्द सिंह एजुकेशनल सोसाइटीज टेक्निकल कैंपस इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कॉलेज को जर्मनी की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी जेनलेयर ने सम्मानित किया है. संस्थान को यह सम्मान शिक्षा व नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने व विद्यार्थियों के लिए सेमिनार आयोजित कर देश में प्रथम व विश्व में दूसरा स्थान प्राप्त करने के लिए मिला है. कंपनी के इंडिया एंबेसडर राकेश कुमार ने कॉलेज के निदेशक डॉ प्रियदर्शी जरुहार को अवार्ड व प्रमाणपत्र सौंपा. संस्थान के अध्यक्ष तरसेम सिंह तथा सचिव सुरेंद्र पाल सिंह ने कॉलेज के निदेशक को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-hackfest-in-iit-ism-from-tomorrow-students-will-remain-locked-in-the-room-for-36-hours-and-find-solutions-to-the-problems/">धनबाद
: IIT-ISM में ‘हैकफेस्ट’ कल से, छात्र 36 घंटे कमरे में बंद हो ढूंढेंगे समस्याओं का हल
बोकारो : जर्मनी की कंपनी जेनलेयर ने जीजीईएसटीएस को किया सम्मानित

Leave a Comment