Search

बोकारो : कस्तूरबा संगम 2021 में छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

Bokaro : जिला स्तरीय कस्तूरबा संगम-2021 का आयोजन 18 दिसंबर को सेक्टर-12 स्थित जैप-4 ग्राउंड में किया गया. इस मौके पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के छात्राओं के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता, विज्ञान प्रर्दशनी, बैंड प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन, भाषण, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उपस्थित अतिथियों ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया.

प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड भेंट

छात्राओं को संबोधित करते हुए जैप फोर के समादेष्टा अश्विनी सिन्हा ने छात्राओं के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि छात्राएं जिस तरह पर्यावरण समेत अन्य विधाओं जैसे नाटक, संगीत की प्रस्तुति कर रही है, उस संदेश को आत्मसात किया जाना जरूरी है. उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद ने कहा कि छात्राओं का बैंड परेड बेहतर रहा. सभी टीमें बेहतर प्रदर्शन की. आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में कस्तूरबा संगम की एक टुकड़ी शामिल होगी. डीइओ नीलम आइलीन टोप्पो ने कस्तूरबा संगम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विगत कई वर्षों से छात्राओं की प्रतिभा में निखार लाने के लिए इसका आयोजन किया जा रहा है. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर करने वाली छात्राओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा. कस्तूरबा संगम में जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित सभी आठों कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने हिस्सा लिया. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/bokaro-vinod-bihari-remembered-on-his-death-anniversary/">

बोकारो : पुण्यतिथि पर याद किए गए विनोद बिहारी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp