Bokaro: बोकारो में ऑनलाइन पेय पदार्थ मंगाने पर उसमें कांच का टुकड़ा मिला. घटना सिटी सेंटर की शुक्रवार की है. एक बच्चे ने ऑनलाइन आर्डर कर बिग्गिएस रेस्टोरेंट्स से ओरियो शेक मंगाया था. इसमें कांच मिलने पर इसकी शिकायत की गयी. इस पर जांच शुरू हो गयी. जांच अधिकारी ने बताया कि जब बच्चे ने शेक पीना शुरू किया तो उसके मुंह में कांच का टुकड़ा मिला. उसके बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ गई. इस बात की शिकायत करने के बाद चास एसडीओ के निर्देश पर रेस्टोरेंट में जांच टीम पहुंची और जांच की. जांच टीम ने रेस्टोरेंट और ऑनलाइन डिलीवरी करने वाले जोमैटो को नोटिस दिया. जांच के क्रम में कई सैंपल जब्त किये गये. इसमें कई एक्सपायरी खाने के सामान पाए गए. जिसे जब्त किया गया है. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-wished-for-the-health-of-kadiya-munda-who-was-ailing/">पीएम
मोदी ने बीमार चल रहे कड़िया मुंडा का जाना हाल, जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की फूड सेफ्टी पदाधिकारी अपूर्वा मिंज ने बताया कि ओरियो शेक ऑनलाइन इस रेस्टोरेंट से मंगाया गया था. इस कारण दोनों को नोटिस दिया गया है. गलती किस स्तर पर हुई है जांच में पता चलेगा. कई सैंपल जब्त किए गए हैं. कहा कि जांच के बाद रेस्टोरेंट और ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी को भी फाइन किया जाएगा. रेस्टोरेंट के मालिक ने बताया कि रेस्टोरेंट्स से शेक जोमैटो कंपनी के डिलीवरी बॉय ले गया था. ओरियो शेक कांच के बोतल में रहता है. इसे ले जाने में सावधानी बरतनी चाहिए. हमारे स्तर से कोई चूक नहीं हुई है. ले जाने के क्रम में बोतल में इस तरह की बात सामने आई है. इसे भी पढ़ें- बिहार">https://lagatar.in/bihar-madan-mohan-removed-vijay-shankar-may-get-the-command-of-state-congress/">बिहार
: मदन मोहन झा हटाये गये, विजय शंकर को मिल सकती है प्रदेश कांग्रेस की कमान [wpse_comments_template]
बोकारो: पेय पदार्थ में मिला कांच का टुकड़ा, शिकायत पर जांच शुरू

Leave a Comment