Kathara (Bokaro) : सीसीएल कथारा क्षेत्र के जीएम (महाप्रबंधक) संजय कुमार ने बुधवार की सुबह जारंगडीह स्थित दुर्गा पूजा पंडाल व मेला परिसर का निरीक्षण किया. यहां पूजा पंडाल के बगल में कॉलोनी जाने वाली सड़क की ढलाई के लिए ठेकेदार ने खुदाई कर छोड़ दिया है. इससे मेला घूमने आने वाले भक्तों को असुविधा होगी. बेरमो विधायक अनूप सिंह के प्रतिनिधि विल्ससन फ्रांसिस ने गड्ढों व पंडाल के आसपास गंदगी की शिकायत जीएम से की थी. जीएम ने हर बिंदु पर जायजा लिया और सिविल विभाग के अधिकारियों को साफ-सफाई कराने व खोदे गए गड्ढों के पास रास्ता की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. साथ ही जिम्मेदारों को समय पर काम पूरा नहीं कराने पर फटकार भी लगाई. कहा कि मेले में भक्तों को किसी भी तरह की असुविधा न हो इस बात का विशेष ख्याल रखें. कहा कि लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा. विधायक प्रतिनिधि ने जारंगडीह की विभिन्न कॉलोनियों में फैली गंदगी से भी जीएम को अवगत कराया. कहा कि महासप्तमी तिथि को भी ठीक से साफ-सफाई नहीं कराई गई है.
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार का अहम फैसला, गरीबों को दिसंबर 2028 तक मिलता रहेगा मुफ्त अनाज…
[wpse_comments_template]