डीएवी सेक्टर-4 में 10वीं के विद्यार्थियों के लिए आशीर्वाद समारोह
Bokaro : बोकारो के सेक्टर-4 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में 10वीं के विद्यार्थियों के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन हुआ. 10वीं के सभी छात्र-छात्राओं को प्राचार्य व शिक्षकों का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए सभागार में एकत्रित किया गया. बच्चों के लिए हवन-यज्ञ व भजन का आयोजन भी किया गया. इसमें बच्चों ने सबके साथ अपनी स्मृतियों को साझा किया. प्राचार्य सर्वेंदु शेखर कर ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप पहली बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले हैं. ईश्वर का आशीर्वाद कठिनाइयों में मार्गदर्शन करता है. स्वयं पर विश्वास रखते हुए भविष्य की ओर कदम बढ़ाएं. सपनों को साकार करने का सबसे आसान तरीका खुद पर विश्वास है.
वरिष्ठ शिक्षक सह चीफ को-ऑर्डिनेटर एलके सिंहा ने कहा कि आगामी परीक्षा छात्रों के लिए परिचितता और संभावनाओं की दुनिया के बीच एक दहलीज की तरह है. उनकी सफलता के लिए प्रार्थना करना हमारा कर्तव्य है. आशीर्वाद समारोह उन सभी युवा शिक्षार्थियों के लिए हमारी हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त करने का प्रयास है, जो वर्षों से हमारी कोमल देखभाल और चिंता में बड़े हुए हैं.
यह भी पढ़ें : श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह: 183 छात्रों को राज्यपाल ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3