Bokaro : जिले के सेक्टर 2 स्थित लकड़ा खंडा स्कूल में गुड मॉर्निंग क्लब ने शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों को सम्मानित किया. शिक्षकों तथा शिक्षिकाओं को अंग वस्त्र, बुके एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर गुड मॉर्निंग क्लब के अध्यक्ष अमरदीप कुमार ने कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली देश के बहुत बड़े विद्वान थे, तथा वे शिक्षक भी थे. उन्होंने समाज को एक नई दिशा देते हुए एक नया जनादेश भी दिया था. जिस पर आज भी हमारा देश अमल करता है. हम उनके बताये गये मार्ग पर चलते हैं. यही कारण है कि आज हम लोग उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में भी मना रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-ajsu-will-stage-a-sit-in-at-the-district-headquarters-on-september-9-regarding-employment/">बोकारो
: रोजगार को लेकर 9 सितंबर को जिला मुख्यालय में धरना देगी आजसू शिक्षकों के कारण समाज हो रहा शिक्षित
अमरदीप कुमार ने कहा कि शिक्षक समाज के हर तबके के बच्चों को न केवल एक नई दिशा देते हैं, बल्कि इनके शिक्षा दिये जाने के कारण वे कई जगहों पर ऊंचे पदों पर आसीन हैं. जो आज हमारे देश और समाज के नाम को रोशन कर रहे हैं. शिक्षकों के कारण हमारा समाज शिक्षित होता है. इनके द्वारा दिये गये ऊर्जा से हमारे देश का विकास होता है.
इसे भी पढ़ें : काबुल">https://lagatar.in/fidayeen-blast-near-russian-embassy-in-kabul-kills-20-including-two-diplomats/">काबुल
में रूसी दूतावास के पास फिदायीन धमाका, दो राजनयिकों समेत 20 लोगों की मौत [wpse_comments_template]
Leave a Comment