Search

बोकारो : गुड मॉर्निंग क्लब ने शिक्षकों को किया सम्मानित

Bokaro :   गुड मॉर्निंग क्लब ने शनिवार को सेक्टर दो स्थित राजकीय उच्च विद्यालय लकड़ा खंडा सेक्टर 2 के शिक्षकों को एक  कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया. शिक्षकों को मुख्य अतिथि बोकारो इस्पात संयंत्र के टाउनशिप सीजीएम जीएस गोप को हाथों सम्मानित किया गया. इसे भी पढ़ें -एमटीएमएच">https://lagatar.in/banna-gupta-eats-food-at-mtmh-for-six-months-of-free-annapurna-kitchen/">एमटीएमएच

में निःशुल्क अन्नपूर्णा रसोई के छह माह पूरे, बन्ना गुप्ता ने कराया भोजन

शिक्षकों की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका

इस दौरान श्री गोप ने कहा कि कई वर्षों से यहां के शिक्षक बेहतरीन कार्य कर रहे हैं. इसलिए उनको पुरस्कृत करने और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए वह यहां आए हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका है. हमारा भविष्य शिक्षकों पर निर्भर है. शिक्षक काफी मेहनत करते हैं. यहां बच्चे काफी गरीब तबके से आते हैं. वैसे घर जहां माता-पिता पढ़े-लिखे नहीं होते हैं. इसके बावजूद यहां के शिक्षक उन्हें पढ़ा लिखा कर काबिल बनाते हैं, जो काबिले तारीफ है. इस दिशा में गुड मॉर्निंग क्लब की ओर से यह एक अच्छी पहल है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp