Bokaro : बोकारो एयरपोर्ट को लेकर अच्छी ख़बर है. भारतीय विमानपतन प्राधिकरण और सेल के बीच गुरुवार को फिर से एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ. बोकारो एयरपोर्ट से कमर्शियल उड़ानों को लेकर किया गया एमओयू मार्च 2021 में ही समाप्त हो गया था. जिसे फिर से अगले तीन साल के लिए बहाल कर दिया गया है. एमओयू होने के बाद उड़ान शुरु होने को लेकर बड़ा हर्डल खत्म हो गया है. बीएसएल के चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन मणिकांत धान ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी और सेल के बीच ओ एंड एम और सीएनएस एटीएम समझौते पर साइन हो गया है. बीएसएल के ईडी (पी एंड ए) अमिताभ श्रीवास्तव ने और एयरपोर्ट अथॉरिटी के ईडी एनवी सुब्बारायुडू ने एमओयू पर साइन किया. इस मनौके पर सेल के डायरेक्टर पर्सनल केके सिंह, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष संजीव कुमार भी उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/bokaro-fir-lodged-against-arya-vihar-builder-company-for-cheating/">यह
भी पढ़ें : बोकारो : आर्या विहार बिल्डर कंपनी पर ठगी की प्राथमिकी दर्ज़ [wpse_comments_template]
बोकारो : गुड न्यूज़ : बीएसएल और एयरपोर्ट अथॉरिटी के बीच फिर हुआ एमओयू

Leave a Comment