Dinesh Pandey Bokaro: बोकारो के दुग्दा वॉशरी वेस्ट केबिन के पोल संख्या DGD-6/2 के पास कोयले से लदी मालगाड़ी पटरी से उतर गयी. इसमें दो बोगी पलट गयी. बता दें कि कोयला लदी मालगाड़ी कोयला लेकर चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट जा रही थी. मालगाड़ी बेपटरी होने के कारण की जांच रेलवे विभाग कर रही है. रेलवे के अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों की जांच चल रही है. जांच बाद ही बताया जा सकता है की दुर्घटना का कारण क्या है. रेलवे को जहां इस दुर्घटना से लाखों का नुकसान हुआ है. वहीं लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई. इसमें दो बोगी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घटनास्थल पर रेलवे के अधिकारी कैंप किए हुए हैं. साथ ही रेलवे ट्रैक दुरुस्त करने में लगे हैं. इसे भी पढ़ें- फ्रांस">https://lagatar.in/modi-reaches-france-will-have-bilateral-talks-with-president-macron-then-will-go-to-nepal-on-16th/">फ्रांस
पहुंचे मोदी, राष्ट्रपति मैक्रों से होगी द्विपक्षीय बात, फिर 16 को जायेंगे नेपाल [wpse_comments_template]
बोकारो: मालगाड़ी बेपटरी, लाखों का नुकसान

Leave a Comment