: सदर अस्पताल बना तालाब, इमरजेंसी वार्ड में भरा पानी
जिला प्रशासन ने सभी कार्यालय को इसको लेकर पत्र लिखा
सरकार के प्रधान सचिव वंदना दादेल ने पत्र लिखकर कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से विभिन्न पदाधिकारियों एवं कर्मियों की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है. संबंधित कर्मियों की असामयिक मृत्यु होने से उनके आश्रितों को होने वाली आर्थिक कठिनाई को ध्यान में रखते हुए यह आवश्यक है, कि मृत्यु उपरांत दे भुगतान नियम अनुसार शीघ्र किया जाए, साथ ही नियुक्त अनुकंपा के आधार पर करने संबंधी दावा आवेदनों का शीघ्र निष्पादन भी किया जाए. इसको लेकर बोकारो जिला प्रशासन ने सभी कार्यालय को इसको लेकर पत्र लिखा है ताकि जल्द से जल्द रिपोर्ट बनाकर रांची भेजा जा सके और परिजनों को जल्द राहत मिल सके. इसे भी पढ़ें -नारद">https://lagatar.in/narada-sting-case-mamta-appeals-in-supreme-court-for-refusing-to-take-affidavit-by-calcutta-high-court-hearing-today/93383/">नारदस्टिंग केस : कलकत्ता उच्च न्यायालय के हलफनामा लेने से मना करने पर ममता की सुप्रीम कोर्ट में गुहार, सुनवाई आज
पत्र मिलने के बाद इस पर त्वरित कार्रवाई शुरू की गई
बोकारो डीआरडीए निदेशक सदात अनवर ने बताया कि पत्र मिलने के बाद इस पर त्वरित कार्रवाई शुरू की गई है. हमारा उद्देश्य है कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द सहायता और नियमानुसार नियोजन भी दिया जा सके. इसे भी पढ़ें -पुलिस">https://lagatar.in/police-will-auction-11-vehicles-dig-inspected/93377/">पुलिस11 वाहनों को करेगी नीलाम, डीआइजी ने किया निरीक्षण [wpse_comments_template]

Leave a Comment