Bokaro : कोरोना संक्रमण में अपने को खोने वाले सरकारी अधिकारी और कर्मी के परिजनों को सरकार अनुकंपा के आधार पर नियोजन के साथ उनके सभी प्रकार के राशियों की भुगतान जल्द करने वाली है. इसको लेकर राज्य सरकार के कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग झारखंड सरकार की ओर से जिले के सभी उपायुक्तों को पत्र भेजा गया है. जिसमें मृत सरकारी कर्मियों के आश्रितों देय पावनाओं का भुक्तान एवं अनुकंपा पर नियुक्ति की बात कही गई है.
इसे भी पढ़ें – हाजीपुर : सदर अस्पताल बना तालाब, इमरजेंसी वार्ड में भरा पानी
जिला प्रशासन ने सभी कार्यालय को इसको लेकर पत्र लिखा
सरकार के प्रधान सचिव वंदना दादेल ने पत्र लिखकर कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से विभिन्न पदाधिकारियों एवं कर्मियों की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है. संबंधित कर्मियों की असामयिक मृत्यु होने से उनके आश्रितों को होने वाली आर्थिक कठिनाई को ध्यान में रखते हुए यह आवश्यक है, कि मृत्यु उपरांत दे भुगतान नियम अनुसार शीघ्र किया जाए, साथ ही नियुक्त अनुकंपा के आधार पर करने संबंधी दावा आवेदनों का शीघ्र निष्पादन भी किया जाए. इसको लेकर बोकारो जिला प्रशासन ने सभी कार्यालय को इसको लेकर पत्र लिखा है ताकि जल्द से जल्द रिपोर्ट बनाकर रांची भेजा जा सके और परिजनों को जल्द राहत मिल सके.
इसे भी पढ़ें –नारद स्टिंग केस : कलकत्ता उच्च न्यायालय के हलफनामा लेने से मना करने पर ममता की सुप्रीम कोर्ट में गुहार, सुनवाई आज
पत्र मिलने के बाद इस पर त्वरित कार्रवाई शुरू की गई
बोकारो डीआरडीए निदेशक सदात अनवर ने बताया कि पत्र मिलने के बाद इस पर त्वरित कार्रवाई शुरू की गई है. हमारा उद्देश्य है कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द सहायता और नियमानुसार नियोजन भी दिया जा सके.
इसे भी पढ़ें –पुलिस 11 वाहनों को करेगी नीलाम, डीआइजी ने किया निरीक्षण
[wpse_comments_template]