Search

बोकारो : जैक अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की नियुक्ति शीघ्र करे सरकार- संघ

Bokaro : झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ के अध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद ठाकुर ने सरकार से जैक अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर नियुक्ति जल्द करने की मांग की है. यहां बुधवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि जैक अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का पद रिक्त रहने से आठवीं व नौवीं की परीक्षाएं स्थगित होने के बाद अब मैट्रिक व इंटर की वार्षिक परीक्षा के आयोजन को लेकर संशय की स्थिति है. उन्होंने सरकार से छात्र हित में दोनों पर शीघ्र नियुक्ति करने का आग्रह किया है. ताकि वार्षिक परीक्षाओं को लेकर ऊहापोह की स्थिति समाप्त हो सके. उन्होंने विद्यार्थियों से भी धैर्यपूर्वक परीक्षा की तैयारी जारी रखने की अपील की है.

इधर, झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ की बैठक में योगेन्द्र प्रसाद ठाकुर ने कहा कि यह अत्यंत ही गंभीर विषय है. इससे राज्य के करीब 22 लाख बच्चों का हित प्रभावित हो रहा है. संघ ने समय पर वार्षिक परीक्षाओं के आयोजन व जैक अध्यक्ष की नियुक्ति मुद्दे को लेकर 30 जनवरी को शाम 6 बजे ट्विटर अभियान चलाने आह्वान किया है.

यह भी पढ़ें रांची">https://lagatar.in/ranchi-threat-to-drive-away-shopkeeper-if-he-does-not-donate-rs-1000-on-saraswati-puja/">रांची

: सरस्वती पूजा पर 1000 रुपए चंदा नहीं देने पर दुकानदार को धमकी

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp