नमामि गंगे योजना के तहत मैथन डैम घाट पर गंगा आरती एवं गणेश वंदना [caption id="attachment_39770" align="aligncenter" width="600"]
alt="नमामि गंगे योजना के तहत तेलमच्चो घाट पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन" width="600" height="400" /> नमामि गंगे योजना के तहत तेलमच्चो घाट पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन[/caption]
राष्ट्रीय स्तर पर नमामि गंगे कार्यक्रम
मौके पर उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद ने कहा कि, नमामि गंगे कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जा रहा है. 16 से 31 मार्च तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. जिले में जिन प्रखंडों से होकर दामोदर गुजर रही है. उन प्रखंडों में लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. विद्यालयों में चित्रांकन, क्विज आदि प्रतियोगिता के माध्यम से नदियों को स्वच्छ रखने का संदेश दिया जा रहा है. प्रशासन हर कदम आप सबों के साथ है, लेकिन जब तक इसमें आम लोगों की भागीदारी नहीं होगी, यह कार्यक्रम सफल नहीं होगा. इसमें आम जन का अहम योगदान है. पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए नदियों को स्वच्छ रखना बेहद जरूरी है. नदियों का हमारे जीवन में काफी महत्व है. मौके पर लोगों में जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया. जहां उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, अन्य पदाधिकारियों समेत स्थानीय लोगों ने हस्ताक्षर कर नदी को स्वच्छ बनाने में सहभागिता निभाने का संकल्प लिया. वहीं, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कालाकारों ने नाटक का मंचन कर लोगों को जागरूक किया. इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-5-smugglers-arrested-with-19-cartoon-liquor-consignments-going-from-jharkhand-to-bihar/39733/">बोकारो:19 कार्टून शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, झारखंड से बिहार जा रही थी खेप [caption id="attachment_39772" align="aligncenter" width="600"]
alt="बोकारो: नमामि गंगे योजना के तहत तेलमच्चो घाट पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन" width="600" height="400" /> बोकारो: नमामि गंगे योजना के तहत तेलमच्चो घाट पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन[/caption]
गंगा (दामोदर) आरती का आयोजन, स्वच्छता के लिए प्रतिज्ञा
तेलमच्चो घाट पर शुक्रवार शाम उपायुक्त राजेश सिंह की अगुवाई में उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद समेत अन्य पदाधिकारी, कर्मी व स्थानीय ग्रामीणों ने गंगा आरती (दामोदर आरती) की. आरती का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया. दामोदर नदी को स्वच्छ बनाने की लोगों को प्रतिज्ञा भी दिलाई गई. कहा गया कि करोड़ों लोग मां गंगा (दामोदर) पर अपने जीवन के लिए आश्रित हैं. मगर आज यह पवित्र नदी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. भारत के नागरिक के रूप में मैं शपथ लेता हूं कि, गंगा (दामोदर) के घाट को साफ रखूंगा. गंगा (दामोदर) को स्वच्छ रखने के लिए लोगों को प्रेरित करूंगा. गंगा (दामोदर) में कूड़ा–कचरा व पालिथीन नहीं डालूंगा. गंगा (दामोदर) में नहाते हुए साबुन का प्रयोग नहीं करूंगा. गंगा (दामोदर) में कपड़े धोते वक्त डिटर्जेंट का प्रयोग नहीं करूंगा. और वहां उपस्थित लोगों ने इस प्रतिज्ञा को दोहराया. इसे भी पढ़ें- गिरिडीह">https://lagatar.in/vehicle-and-mask-checking-campaign-carried-out-in-giridih-many-people-got-challan/39720/">गिरिडीहमें चलाया गया वाहन और मास्क चेकिंग अभियान, कई लोगों का कटा चालान [caption id="attachment_39771" align="aligncenter" width="600"]
alt="नमामि गंगे योजना के तहत तेलमच्चो घाट पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन" width="600" height="400" /> नमामि गंगे योजना के तहत तेलमच्चो घाट पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन[/caption]
Leave a Comment