कारगिल विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्रभक्ति थीम पर बच्चों ने दी प्रस्तुति
Bokaro : डीपीएस बोकारो में चल रहे सांस्कृतिक उत्सव `तरंग` के दूसरे दिन 26 जुलाई को 24वें कारगिल विजय दिवस की थीम पर समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के कक्षा छह से 12वीं तक के सभी छह सदन के विद्यार्थियों ने भाग लिया. इस दौरान तिरंगा थीम वाले आकर्षक परिधानों में सजे-संवरे बच्चों ने अपने गीतों के जरिए कारगिल विजय के शहीदों को नमन किया. निर्णायक की भूमिका प्राइमरी विंग के शिक्षक निमेष राठौर, जयप्रकाश सिन्हा एवं प्रियंका ने निभाई.कारगिल युद्ध के हीरो को किया सम्मानित
विद्यालय के प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने बच्चों में राष्ट्रप्रेम की भावना को अनिवार्य बताई. इस अवसर पर कारगिल युद्ध में शामिल रहे विद्यालय के शिक्षक फूल कुमार चौबे को प्राचार्य ने पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया. उन्होंने कारगिल युद्ध में शामिल सभी सैनिको को हीरो बताया. कार्यक्रम का संचालन छात्र अभिषेक आनंद एवं छात्रा कुमारी कृपा ने किया. विद्यालय की सांस्कृतिक सचिव छात्रा लीजा सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/bermo-ravindra-kumar-das-became-the-president-of-kb-college-bermo-employees-union/">बेरमो : रविंद्र कुमार दास बने केबी कॉलेज बेरमो कर्मचारी संघ के अध्यक्ष [wpse_comments_template]
Leave a Comment