Search

बोकारो : कस्तूरबा विद्यालय कसमार की छात्रा के साथ गार्ड ने की छेड़खानी

Kasmar (Bokaro) : कसमार प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, कमलापुर की 7वीं क्लास की एक छात्रा के साथ स्कूल के गार्ड के द्वारा छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है. छात्रा के परिजनों ने इसकी शिकायत शनिवार को कसमार थाना में की. पीड़िता की मां ने बताया कि शुक्रवार की सुबह उनकी बेटी को विद्यालय की एक शिक्षिका ने ऑफिस की चाबी लाने के लिए गार्ड के पास भेजा. जब उकी बेटी आवासीय बिल्डिंग के तीसरे तल्ले में रहने वाले गार्ड के पास चाबी लेने पहुंची, तो गार्ड ने उसके साथ छेड़खानी की. जिसके बाद वह जान बचाकर भाग गई. उसकी बेटी ने इसकी सूचना एक मिस्त्री के मोबाइल से दी.

शनिवार को परिजन विद्यालय पहुंचे. मां ने बताया कि स्कूल प्रबंधन ने उसे बच्ची से मिलने नहीं दिया. सके बाद छात्रा की मां सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ कसमार थाना पहुंची और वारदात की शिकायत की. इधर, कसमार बीडीओ ने भी विद्यालय प्रबंधन से घटना की जानकारी ली है. उन्होंने परिजनों को न्याय दिलाने की बात कही है‌. कसमार थाना प्रभारी भजन लाल महतो ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. परिजनों से लिखित शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा.

मामले में कोई सच्चाई नहीं : वार्डन

विद्यालय की वार्डन सावित्री हेंब्रम ने बताया कि दो दिन पहले ही बच्ची छुट्टी के बाद स्कूल आई है. मामले में कोई सच्चाई नहीं है. बेवजह इसे तूल दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-former-mla-purnima-singhs-brother-in-law-attacked-my-office-ragini-singh/">धनबाद

: पूर्व विधायक पूर्णिमा सिंह के देवर ने मेरे कार्यालय पर कराया हमला- रागिनी सिंह

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp