में कमजोर पड़ा मॉनसून, सामान्य से 47 फीसदी कम हुई बारिश, जानें कहां कितनी हुई बारिश
alt="" width="300" height="200" />
राज्यपाल ने पलाश मार्ट का किया उद्घाटन
इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल रमेश बैस ने फॉरेस्ट गेस्ट हाउस परिसर में JSLPS दीदीओं द्वारा संचालित पलाश मार्ट का उद्घाटन किया. उन्होंने इसके संचालन की जानकारी JSLPS की डीपीएम अनीता केरकेट्टा से ली. इस अवसर पर राज्यपाल रमेश बैस और उनकी पत्नी श्रीमति रामबाई बैस ने फॉरेस्ट गेस्ट हाउस परिसर में क्रमश: सेव और जिंजर के पौधे लगाये. इसे भी पढ़ें- चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-cardholders-did-not-get-ration-for-june-and-july-zip-member-submitted-memorandum-to-mo/">चाकुलिया: कार्डधारकों को जून और जुलाई का नहीं मिला राशन, जिप सदस्य ने एमओ को सौंपा ज्ञापन [wpse_comments_template]