Search

बोकारो: आधे निजी अस्पताल संचालकों ने भी नहीं जमा की आरक्षित बेडों की सूची

Bokaro: जिले में तेजी से बढ़ रहे कोविड के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन प्रयास कर रहा है. ये प्रयास तभी सफल होंगे जब नागरिकों का भी इसमें सहयोग मिले. जिले में बढ़ते संक्रमण के मामलों के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं को भी बढ़ाने के प्रयास जारी है. इन्हीं प्रयासों के तहत जिले के निजी अस्पतालों में भी कोविड संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा सकेगा. जिसके तहत 13 अप्रैल 2021 को उपायुक्त राजेश सिंह ने जिले के निजी अस्पताल प्रबंधकों के साथ बैठक की थी. जिसमें सभी निजी अस्पतालों को बेड सुरक्षित करने का निर्देश दिया गया था. जिसके आलोक में मात्र 10 निजी अस्पताल प्रबंधकों ने हॉस्पिटल में बेड, ऑक्सीजन, डॉक्टर, नर्स सहित अन्य सुविधा की सूची जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/people-gathered-at-dhanbads-golf-ground-kovid-guidelines-are-not-being-followed/49962/">धनबाद

के गोल्फ ग्राउंड में जुट रहे लोग, कोविड गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन

किन-किन अस्पतालों ने सूची की जमा ?

लाइफ लाइन अस्पताल बाइपास रोड चास, ओम हॉस्पिटल सिटी सेंटर सेक्टर-4, संत ओपेल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर जैना मोड़, ओपल हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर पेटरवार, के.एम.मेमोरियल एंड रिसर्च सेंटर बाइपास रोड चास, सुखुशी चिल्ड्रन हॉस्पिटल सिटी सेंटर सेक्टर-4, नवजीवन हॉस्पिटल को-ऑपरेटिव कॉलोनी, अपेक्स हॉस्पिटल को-ऑपरेटिव कॉलोनी, देवेंद्र मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल आईटीआई मोड़ नियर अमृत पार्क चास, संविका मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल शामिल है.

इसे भी पढ़ें- डबल">https://lagatar.in/the-double-mutant-corona-makes-your-immunity-ineffective-the-new-variant-of-the-corona-is-more-powerful-than-before/50004/">डबल

म्यूटेंट कोरोना आपके इम्यूनिटी को कर देता है बेअसर, पहले से ज्यादा ताकतवर है कोरोना का नया वैरिएंट

निजी अस्पतालों में इलाज शुल्क निर्धारित

उपायुक्त राजेश सिंह ने बताया कि इसके लिए राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार निजी अस्पतालों में इलाज के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है. निजी अस्पताल संचालक यदि कोरोना संक्रमितों का इलाज करने में सक्षम हैं तो उन्हें सिर्फ जिला प्रशासन को सहयोग देना है. जिसके तहत कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए अपने-अपने अस्पतालों में 50 फीसदी बेड सहित ऑक्सीजन एवं अन्य सुविधा उपलब्ध कराना है.

इसे भी पढ़ें- CBSE">https://lagatar.in/cbse-board-10th-children-will-now-be-promoted-on-this-basis-know-what-will-be-the-criterion/49995/">CBSE

बोर्ड- 10वीं के बच्चे अब इस आधार पर होंगे प्रमोट, जानें क्या होगा क्राइटेरिया

जांच बढ़ाने का उपायुक्त ने दिया निर्देश

उपायुक्त राजेश सिंह ने बताया कि संक्रमित मरीजों को चिन्हित करने के लिए जिले के अधिकारियों को जांच बढ़ाने का निर्देश दिया है. यही कारण है कि जिले में मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. उन्होंने बोकारो वासियों से अपील की है कि लोग बीमार होने पर छिपाएं नहीं. जांच के लिए आगे आएं. ताकि समय रहते वायरस के संक्रमण को कम किया जा सके.

इसे भी पढ़ें- जानें,">https://lagatar.in/know-who-to-talk-to-private-hospitals-for-antiviral-drug-remedies-dose-phone-number-released/50020/">जानें,

एंटीवायरल दवा रेमेडिसविर डोज के लिए निजी हॉस्पिटलों में किससे करनी है बात, फोन नंबर जारी

Follow us on WhatsApp