Kasmar (Bokaro) : कसमार प्रखंड के अजया टोला स्थित शिव मंदिर परिसर में गुरुवार को कलशयात्रा के साथ तीन दिवसीय श्री हनुमत प्रतिष्ठा वार्षिक उत्सव यज्ञ व श्रीराम कथा शुरू हुई. माथे पर कलश लिए महिलाएं व कन्याएं यज्ञ स्थल से निकल कर अजया, पुरनी बगियारी, मुंगो गांव होते हुए छिन्नमस्तिका मंदिर के निकट खांजो नदी घाट पहुंचीं. यज्ञाचार्य व पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चारण व जल पूजन के बाद कलश में जल भरा गया. इसके बाद कलशयात्रा वापस मंदिर पहुंची, जहां यज्ञ मंडप में कशल स्थापन हुआ. कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालु जयकारे लगाते चल रहे थे.
शुक्रवार को मंडप प्रवेश, वेदी पूजन समेत विविध अनुष्ठान होंगे. शाम 5 बजे से रामकथा होगी. शनिवार को हवन के साथ यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा. बनारस के यज्ञाचार्य नितेश शर्मा, कथा व्यास आलोक उपाध्याय व संगीत संयोजक अरुण कुमार पधारे हैं. मौके पर मधुसूदन झा, कामेश्वर पांडेय, ज्योत्सना झा, मनुलाल महतो, नीरज भट्टाचार्य, सिद्धेश्वर प्रजापति, दशरथ प्रजापति, अशोक प्रजापति, राजीव रंजन, फणीभूषण प्रजापति, गिरिधारी प्रजापति, अनिल कुमार, विशाल कुमार, टिंकू पांडेय, राकेश चक्रवर्ती, राकेश प्रजापति, जनार्दन प्रजापति आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : CM रेखा गुप्ता ने रखा वित्त विभाग, आशीष सूद को गृह मंत्रालय, प्रवेश वर्मा को मिला PWD