Kathara (Bokaro) : झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी के सहयोग से जारंगडीह दक्षिणी पंचायत सचिवालय में सोमवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. शिविर में 107 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई. इस अवसर पर टीआई परियोजना निदेशक राधा सिंह व कर्मचारियों ने लोगों को एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक किया. टीआरवाई के सचिव उत्पल दत्त ने लाभार्थियों को जरूरी दवाएं उपलब्ध कराई. गोमिया के आईसीटीसी काउंसिलर प्रेमानंद ने अस्पताल में एचआईवी परीक्षण की सुविधा से संबंधित अपने सुझाव दिए. यह भी पढ़ें : बजट">https://lagatar.in/mustard-is-thrown-to-drive-the-ghost-away-but-what-will-be-the-situation-if-the-ghost-is-in-the-mustard-itself/">बजट
सत्रः भूत भगाने के लिए सरसों फेंका जाता है, लेकिन सरसों में ही भूत होगा तो परिस्थिति क्या होगीः कल्पना
बोकारो : जारंगडीह पंचायत सचिवालय में लगे शिविर में 107 लोगों की स्वास्थ्य जांच

Leave a Comment