Search

बोकारो: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने नए कृषि कानून का किया विरोध, कहा- ये किसानों को बंधुआ मजदूर बना देगा

Bokaro: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रांची से गोड्डा जाने के क्रम में बोकारो परिसदन में रुके. जहां उनका स्वागत काँग्रेस जिला अध्यक्ष मंजूर अंसारी ने किया. मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि, केंद्र सरकार के द्वारा जो 3 कृषि कानून लाया गया है, वह किसानों को बंधुआ मजदूर बनाने के लिए लाया गया है. उन्होंने कहा कि, देश के किसान इन तीन कृषि कानूनों को वापस कराने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमा पर बैठे हुए हैं, लेकिन केंद्र की सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. https://youtu.be/tSBmGAEvn-I

इसे भी पढ़ें- झरिया">https://lagatar.in/conference-cum-honor-ceremony-of-sahia-and-sahia-partner-trainers-association-of-jharia/27229/">झरिया

के सहिया और सहिया साथी प्रशिक्षक संघ का सम्मेलन-सह-सम्मान समारोह आयोजित

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा

मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि, केंद्र सरकार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. एक उदाहरण देते हुए मंत्रीजी ने कहा कि, जिस प्रकार जियो आने के बाद पूरे देश के टेलीकॉम क्षेत्र में उसका एकाधिकार हो गया. और आज लोगों को अधिक पैसे चुकाने पड़ रहे हैं. ठीक वैसे ही इस कानून से बड़े कारोबारी पहले किसानों से अधिक कीमत पर फसल की खरीद करेंगे. और बाद में जब पूरे मार्केट पर उनका कब्जा हो जाएगा, तो किसानों से कम दर पर अनाज घर खरीद कर अधिक दामों में बेचने का काम करेंगे. ऐसे में छोटे व्यापारी पूरी तरह से खत्म हो जाएंगे. और पूरे देश की मंडियों और बाजारों में इन बड़े व्यापारियों का कब्जा हो जाएगा. लिहाजा किसानहित में इन कृषि कानूनों का विरोध किया जाना चाहिए. इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://lagatar.in/bokaro-parents-union-meeting-against-school-management-remember-the-martyrs-of-pulwama/27221/">बोकारो:

स्कूल प्रबंधन के खिलाफ अभिभावक संघ की बैठक, पुलवामा के शहीदों को भी किया याद

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp